Begusarai : बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल स्थित रेलवे मध्य विद्यालय में बड़ा हादसा हुआ। कक्षा 7 में पीछे की पंक्ति में बैठे छात्रों के नीचे फर्श अचानक धंस गया, जिससे बेंचें गिरकर छात्रों पर आ गिरीं। इस हादसे में 9 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सभी घायलों का संबंध साहेबपुर कमाल इलाके से है।
घायलों में आरती कुमारी (12) और संध्या कुमारी (12) की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों में परी कुमारी, आरती कुमारी (नया टोला), शबनम कुमारी, जूली कुमारी, भवेश कुमार, संपत कुमारी और शिवानी कुमारी शामिल हैं। सभी को स्कूल के शिक्षकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया। फिलहाल अधिकांश बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
विद्यालय प्रधान रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। स्थानीय लोग भवन की जर्जर हालत को लेकर नाराज हैं और तुरंत मरम्मत की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने जांच टीम गठित कर दी है। प्रारंभिक जांच में फर्श की कमजोरी को हादसे की मुख्य वजह बताया गया है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने कक्षाओं को अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है।

Also Read : राष्ट्रपति रेफरेंस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आज

