ट्रांसफर-पोस्टिंग पर साजिद जफर ने उठाया सवाल, सोशल मीडिया पर शेयर की मन की बात

रांची: राज्य में पदस्थापित डीएसपी स्तर के 151 पदाधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग हुआ है. गृह विभाग की अधिसूचना जारी होने के बाद एक पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर अपनी मन की बातें शेयर की. फेसबुक पर लिखा है कि तबादले का अन्यायपूर्ण फैसला देखकर नौकरी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. जीवन नौकरी से बड़ा है. न्याय की जीत होनी चाहिए. जय हिंद. साजिद जफर की यह बातें सोशल मीडिया पर जोर शोर से शेयर हो रही है. उनके करीबी नौकरी न छोड़ने के लिए आग्रह कर रहे है.

150 से ज्यादा डीएसपी का हुआ है तबादला

राज्य सरकार ने 150 से ज्यादा डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसमें कई नव प्रोन्नत वाले है, तो कई जेपीएससी से.

ये भी पढ़ें: 14 मार्च तक मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं Aadhaar, जानें क्या है प्रक्रिया

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने ‘नमो भारत’ को दिखाई हरी झंडी, 90 रुपये में होगा साहिबाबाद से मोदी नगर नार्थ तक सफर

ये भी पढ़ें:रूस में फंसे 7 भारतीय युवक, धोखे से लड़वाया जा रहा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध, वीडियो में बचाने की लगायी गुहार

ये भी पढ़ें:फ्रांस में गर्भपात अब संवैधानिक अधिकार, ऐसा करने वाला बना पहला देश