रांची: रांची स्टेशन में ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवती ट्रेन से फिसलकर पटरियों पर गिर गई. गनीमत रही कि युवती की जान बच गई. आरपीएफ और वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला. जहां युवती को हल्की चोटें आई थी. इलाज कराने के बाद युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. बता दें कि 28 जून को शाम 4 बजे 13351 एक्सप्रेस में एक युवती चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान पैर फिसलने से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई.
यह देख आरपीएफ कर्मचारी ने ओपरेशन सेवा के तहत तुरंत उसके पास पहुचकर उसे वापस खींच लिया और उसकी जान बचाई. आरपीएफ रांची ने तुरंत ट्रेन गार्ड से समन्वय कर ट्रेन को रुकवाया. युवती चान्हो रांची की रहने वाली थी. उसने बताया कि वह ट्रेन से तमिलनाडु की यात्रा करने के लिए रांची आई थी. स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई कि युवती को चोटे आई है. रेलवे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया.

 

