Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण से चुनाव लड़ चुकीं रोहिणी आचार्य ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा कर हलचल मचा दी। उन्होंने लिखा कि उन्हें अपमानित किया गया, गंदी गालियां दी गईं और मारने तक की कोशिश हुई।
रोहिणी ने कहा, “कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला और मां को जलील किया गया। मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, इसलिए मुझे यह बेइज्जती झेलनी पड़ी।” उन्होंने यह भी कहा कि मजबूरी में उन्हें अपने माता-पिता और बहनों से अलग होना पड़ा और उनका मायका उनसे छीन लिया गया।
कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक माँ को जलील किया गया , गंदी गालियाँ दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी ..
कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए…— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 16, 2025
इससे पहले रोहिणी ने अपने भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव और उनके करीबी सहयोगी संजय यादव और रमीज ने उन्हें परिवार और राजनीति दोनों से बाहर किया। रोहिणी ने कहा कि राजद की बिहार चुनाव में हार पर सवाल उठाने के बाद उन्हें अपमानित किया गया।

संजय यादव और रमीज कौन हैं?
- संजय यादव तेजस्वी यादव के भरोसेमंद सहयोगी हैं, हरियाणा में जन्मे और 2012 में राजद से जुड़े। 2024 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया।
- रमीज तेजस्वी के पुराने दोस्त हैं और उत्तर प्रदेश के एक राजनीतिक परिवार से जुड़े हैं।
रोहिणी ने आरोप लगाया कि इन्हीं दोनों ने उन्हें राजनीति और परिवार दोनों से दूर जाने को कहा। उन्होंने कहा कि अब उनका कोई परिवार नहीं है और पूरी जिम्मेदारी तेजस्वी यादव और उनके साथियों की है।
Also Read : भारत को लगा बड़ा झटका, गिल नहीं खेलेंगे कोलकाता टेस्ट
Also Read : वाराणसी में Phensedyl कफ सिरप सिंडिकेट का पर्दाफाश, रांची से सप्लाई होने का खुलासा

