राजद नेता तेजप्रताप यादव ने वरिष्ठ नेता पर गाली देने का आरोप लगाया, बीच में ही छोड़ी बैठक

नई दिल्ली । राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक को बीच में ही छोड़ दिया और आरोप लगाया कि एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें गाली दी। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से निकलते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब श्याम रजक से कार्यक्रम के समय के बारे में पूछा तो उन्होंने गाली दी।

उन्होंने कहा, “श्याम रजक ने आज मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को गाली दी, जब मैंने उनसे मीटिंग शेड्यूल के बारे में पूछा। मेरे पास एक ऑडियो रिकॉर्डिग है, और मैं इसे अपने सोशल मीडिया पर डालूंगा। ऐसे बीजेपी-आरएसएस के लोगों को संगठन से बाहर निकाल देना चाहिए।”

राजद का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार से शुरू हो गया। हालांकि, पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं लग रहा, क्योंकि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी बैठक में शामिल नहीं हुए।