Nawada : बिहार के नवादा जिले के सिरदला प्रखंड परिसर स्थित अंचल कार्यालय में शुक्रवार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। राजस्व कर्मचारी सह राजस्व अधिकारी रणजीत कुमार उर्फ रणजीत पासवान को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
निगरानी विभाग के अनुसंधानकर्ता डीएसपी आदित्य राज ने मीडिया को बताया कि परिवादी उमेश कुमार, ग्राम पंचायत चौकियां, ग्राम बनियाडीह ने 10 जुलाई को एक शिकायत पत्र सौंपा था। शिकायत में आरोप था कि राजस्व कर्मचारी रणजीत पासवान छह डिसमिल जमीन की दाखिल खारिज के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद 24 जुलाई को निगरानी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर रणजीत पासवान को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पटना निगरानी थाना ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम सामने आने की संभावना है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा जाएगा। इस कार्रवाई में निगरानी विभाग की टीम में इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, राजीव कुमार, सिपाही हिमांशु कुमार, सिपाही शशिकांत कुमार और अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
Also Read : मेघालय में शादी से पहले होगा HIV टेस्ट? सरकार ला रही नया कानून
Also Read : SSB ने 116 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार