Ranchi : सुरक्षा की कमान संभालने वाले ही जब डयूटी के समय लापरवाही बरते तो भगवान ही मालिक है। ऐसा ही एक मामला रांची जिला में आया है। यहां पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई रांची के DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने DSP अमर कुमार पांडेय की रिपोर्ट पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। जिसमें पिठोरिया थाना के तीन पुलिसकर्मी और एक पीसीआर के है। जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें पिठोरिया थाने के थाने के मुंशी अजय पासवान, श्यामानंद पासवान और अमृत प्रसाद मेहता और पीसीआर 22 के आरक्षी नीरज कुजूर शामिल है।
क्या है पूरा मामला
हेडक्वार्टर DSP वन अमर कुमार पांडे की ओर से 30 अप्रैल को पिठोरिया थाने का दिन में ही औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया था कि गस्ती करने वाले पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़कर थाने में ही आराम फरमा रहे थे। जब DSP सुबह करीब 10 बजे पिठोरिया थाने पहुंचे तो थाने में कोई भी पदाधिकारी और पुलिसकर्मी नहीं दिखा, काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी सामने नहीं आया। इसके बाद DSP खुद थाने के पहले तले पर गए तो जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी गस्ती में थी वह सादे लिबास में मिले। उस दौरान पिठोरिया थाने के जेएसआई अमृत प्रसाद मेहता को ड्यूटी के दौरान गस्त करना था, लेकिन वह थाने में ही मिले। गस्त करने की बजाय थाने में विश्राम करने को लेकर जब DSP ने सवाल पूछा तो अमृत प्रसाद उसका कोई जबाब नहीं दे पाए. वहीं थाने में ओडी ड्यूटी में तैनात जेएसआई श्यामानंद पासवान भी थाने से गायब मिले। जब उन्हें यह जानकारी हुई कि DSP थाने में आए हैं तब वह भागे भागे थाने पहुंचे। श्यामानंद ड्यूटी से क्यों गायब थे वह भी इसका कोई उचित जवाब डीएसपी को नहीं दे पाए। ड्यूटी में तैनात एक और थाने के मुंशी अजय पासवान भी पिठोरिया थाने में ड्यूटी के बजाय आराम करते हुए मिले। अजय पासवान पर पूर्व में ग्रामीण और थाना आने वाले दूसरे लोगों के साथ दुर्व्यवहार और गाली गलौज करने की शिकायत भी मिली थी।
Also Read : TSPC नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद