पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

रामगढ़ : भाजपा जिला कार्यालय बूथ नंबर 318 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई. इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज गिरी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक प्रखर, राष्ट्रवादी होने के साथ महान विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य भी थे. उन्होंने पंडित जी के बताए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया. मौके पर रंजीत प्रसाद साहू, संतोष शर्मा, गणेश प्रसाद साहू, नरेश यादव, अनिल यादव, विजय गिरी, ऋषि कुमार, राजेश महतो, राजकुमार महतो सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

भाजपा युवा मोर्चा पतरातू मंडल ने दी श्रद्धांजलि

पीटीपीएस रोड नंबर-5 आवासीय कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा पतरातू मंडल अध्यक्ष गणेश ठाकुर की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा के तहत बैठक हुई. वहीं इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी मनाई गई. जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित बड़कागांव विधानसभा के सेवा पखवाड़ा के निमित्त प्रदेश से विस्तारक एवं भाजयुमो प्रदेश के कार्यक्रम समन्वयक आशीष चंद्रा उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष अमितेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद पांडे, जिला महामंत्री राजेश सोनी, बड़कागांव विस्तारक मंत्री राकेश चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 10 करोड़ नए लोगों को जोड़ा जाना है. मौके पर भाजपा पतरातू मंडल उपाध्यक्ष किशोर कुमार महतो, कुमेल उरांव, आदित्य नारायण साहू, प्रियनाथ मुखर्जी, प्रदीप महतो, मंडल के महामंत्री विश्वजीत कुमार भारद्वाज, मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण मुंडा, मीडिया प्रभारी परमानंद राजीव, मंत्री बजरंग कुमार, मोहन करमाली समेत अन्य मौजूद थे.