Katihar : कटिहार जंक्शन पर यातायात जाम की समस्या को कम करने के लिए रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय ने मुकुरिया इंड में 118.61 करोड़ रुपये की लागत से दो लेन वाले रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह आरओबी कटिहार-दंडखोरा और कटिहार-मियाना रेल खंड के बीच मौजूदा लेवल क्रॉसिंग गेट KM-2 और KK-1 की जगह लेगा।
लेवल क्रॉसिंग से जाम की समस्या
ये लेवल क्रॉसिंग गेट राज्य राजमार्ग 98 को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से जोड़ने वाली व्यस्त सड़क पर स्थित हैं। ट्रेनों के गुजरने के दौरान गेट बंद होने से यहां लंबा जाम लगता था। ट्रैफिक सेंसस 2024 के अनुसार, इन क्रॉसिंग्स पर टीवीयू (ट्रैफिक वॉल्यूम यूनिट) क्रमशः 1,11,420 और 2,91,024 दर्ज किए गए, जो सड़क और रेल यातायात में तेजी से बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस समस्या को देखते हुए आरओबी निर्माण का फैसला लिया गया।
आरओबी की विशेषताएं
निर्माणाधीन आरओबी में 30 स्पैन का पीएससी गर्डर वायडक्ट और 2 स्पैन का स्टील गर्डर वायडक्ट होगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जाम से मिलेगी राहत
रेल मंत्रालय का कहना है कि इस आरओबी के बनने से कटिहार में रेल परिचालन की सुरक्षा और दक्षता बढ़ेगी। साथ ही, सड़क उपयोगकर्ताओं और पैदल यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित होगी। इस कदम से कटिहार के लोगों को यातायात की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।
Also Read : पटना में दर्दनाक हादसा : ट्रक से टकराई कार, 5 कारोबारियों की मौ’त