Johar Live Desk : भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर रिलायंस डिजिटल ने अपनी लोकप्रिय ‘डिजिटल इंडिया सेल’ फिर से शुरू कर दी है। यह सेल 17 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस दौरान ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की खरीद पर 25% तक की छूट और कई खास ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
इस सेल में एसबीआई बैंक कार्ड से ₹15,000 तक का 10% इंस्टेंट डिस्काउंट, गिफ्ट वाउचर्स में 15% की छूट और पेपर फाइनान्स ऑप्शंस के साथ 1 EMI फ्री जैसे ऑफर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, चुनिंदा एक्सेसरीज़ पर UPI पेमेंट करने पर अतिरिक्त 5% अनलिमिटेड डिस्काउंट भी मिलेगा।
सेल में मिलने वाले कुछ खास ऑफर्स
- टीवी: 55 इंच का UHD Google टीवी ₹24,990* और 43 इंच का FHD टीवी ₹12,990* में मिलेगा।
- एप्पल प्रोडक्ट्स: iPhone 13 ₹39,900 से और MacBook Air ₹49,999* से उपलब्ध हैं।
- वॉशिंग मशीन: AI ऑल-इन-वन वॉशर ड्रायर ₹49,990* से शुरू, साथ ₹8,990* तक के फ्री उपहार।
- पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स: ऑडियो, स्मार्टवॉच आदि पर UPI पेमेंट पर 5% की छूट।
- रेफ्रिजरेटर और एसी: साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर पर ₹8,990* तक का फ्री गिफ्ट और 1.5 टन 3 स्टार एसी ₹19,990* से शुरू।
- किचन और होम अप्लायंसेस: एक से तीन उत्पादों पर 5% से 15% तक की छूट।
ग्राहक यह ऑफर्स रिलायंस डिजिटल के स्टोर, माय जियो, जियोमार्ट डिजिटल स्टोर्स और ऑनलाइन www.reliancedigital.in पर पा सकते हैं। यह सेल इस स्वतंत्रता दिवस पर तकनीक प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन मौका है।
Also Read : IAS विनय चौबे को हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज