Ranchi : टेलीकॉम विनियामक TRAI ने जून 2025 का कंज्यूमर मार्केट शेयर डेटा जारी किया है, जिसमें रिलायंस जियो ने एक बार फिर बिहार-झारखंड सर्किल में सबसे ज्यादा नए ग्राहक जोड़कर नंबर वन की पोजीशन हासिल की है।
जून महीने में जियो ने 2.48 लाख से ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जोड़े, जिससे उसके कुल यूजर्स की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 26 लाख 82 हजार 509 हो गई है।
इस दौरान एयरटेल ने भी 2756 नए ग्राहक जोड़े, वहीं वोडाफोन-आइडिया को 27,493 नए ग्राहक मिले। हालांकि, BSNL को बड़ा झटका लगा है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने जून 2025 में 38,907 ग्राहक गंवाए।
TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार टेलीकॉम सर्किल में कुल 2,39,359 नए मोबाइल यूजर्स जुड़े हैं। इसके बावजूद इस क्षेत्र की टेली डेंसिटी (मोबाइल कनेक्शन की पहुंच) 57.72% ही है, जो देश में सबसे कम है।
5G FWA (Fixed Wireless Access) सेगमेंट में रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 90% से ज्यादा है, जिससे यह बिहार-झारखंड को इस क्षेत्र में देश के अन्य बड़े सर्किलों से आगे ले जा रहा है।
Also Read : भारतीय क्रिकेट टीम के सामने एशिया कप की चुनौती, गिल-यशस्वी-सुदर्शन पर नजर
Also Read : साहिबगंज में जमीन विवाद ने ली तीन लोगों की जान, आरोपी ने किया सरेंडर
Also Read : झारखंड में सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए 8 अगस्त को रांची में जिला स्तरीय काउंसलिंग
Also Read : एक ही रात दो कारोबारियों से छिनतई, जेवर और चावल व्यवसायी को बनाया निशाना