रांची : राज्य में उर्दू शिक्षकों की बहाली बहुत जल्द होने जा रही है. अब कम वेतनमान में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड में भी होगी. इसको लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. उर्दू शिक्षकों के पद भी सहायक शिक्षक की तर्ज पर बनाया जाएंगे. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने प्राथमिक स्कूल में उर्दू टीचरों के वर्तमान में स्वीकृत कुल पदों में उन पदों को सहायक शिक्षक के वेतनमान में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. जो फ़िलहाल खाली है.
प्राथमिक स्कूल में कुल 4,401 पद उर्दू शिक्षकों के लिए स्वीकृत हैं. जिसमे फ़िलहाल 730 सहायक शिक्षक वर्तमान में कार्यरत हैं. अब इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षकों के पदों को डाइंग पोस्ट घोषित करते हुए राज्य सरकार के द्वारा खाली स्थानों पर नियुक्ति नहीं करने का फैसला किया गया है. वहीं दूसरी ओर, अब जरूरत के हिसाब से सहायक शिक्षक के वेतनमान में उर्दू शिक्षकों के नए पद बनाये जाएंगे.
बता दें कि झारखंड के 510 उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूलों में 1,033 पद स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए बनाया जा रहे हैं. इनमें उर्दू स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए 92 पद हैं. इस पर प्रशासकीय पदवर्ग समिति की स्वीकृति लेने की कार्रवाई चल रही है. वहीं, उर्दू शिक्षकों के पद को समाप्त करने का जमकर विरोध किया जा रहा है.
विरोध में कहा जा रहा है कि प्राथमिक स्कूल में 4,401 उर्दू शिक्षकों के पद है. लेकिन, सरकार के द्वारा इसे कभी भरा ही नहीं गया. इन पदों को अब खत्म करने की कोशिश की जा रही है. जबकि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को पद समाप्त होने के विरोध में कई ज्ञापन सौपे गए हैं.