एमपी-गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों में मौसम का हाल

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश और गुजरात में जाते-जाते मानसून कहर बनकर बरस रहा है. मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश के बाद राज्य में हालात बेकाबू हो गए हैं. गुजरात में मौसम विभाग ने 18 सितंबर को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 19 सितंबर को भी राज्य में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.

इन राज्यों में भी तेज बारिश

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में दिन भर बादल छाए रहने और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तराखंड, जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में आज यानी 18 सितंबर को तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

यहां 21 तक बारिश की संभावना

यूपी में भी बारिश के बाद मौसम के मिजाज बदले हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 18 सितंबर को नॉर्थ यूपी में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा उत्तराखंड, जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय में 21 सितंबर तक भारी बरसात होने की उम्मीद है.