Johar Live Desk : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जनरल मैनेजर, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट और डिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिट) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद और योग्यता
- जनरल मैनेजर
- योग्यता: B.E./B.Tech या M.Tech/M.Sc (कंप्यूटर साइंस, IT, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में)
- अनुभव: सूचना सुरक्षा में 15 साल का अनुभव
- आयु सीमा: 45 से 55 वर्ष
- सैलरी: करीब ₹1 करोड़ CTC सालाना
- असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट
- योग्यता: B.E./B.Tech में 50% अंक और CISA + ISO 27001:2022 LA सर्टिफिकेट (मान्य होना चाहिए)
- अनुभव: BFSI या IT क्षेत्र में 6 साल का अनुभव (जिसमें 3 साल IS ऑडिट या साइबर सुरक्षा में)
- आयु सीमा: 33 से 45 वर्ष
- सैलरी: ₹44 लाख CTC सालाना
- डिप्टी मैनेजर (IS ऑडिट)
- योग्यता: B.E./B.Tech में 50% अंक + CISA सर्टिफिकेट
- अनुभव: कम से कम 4 साल का अनुभव (जिसमें 2 साल IS ऑडिट या साइबर सुरक्षा में)
- आयु सीमा: 25 से 35 वर्ष
- सैलरी: MMGS-II स्केल के अनुसार
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹750
- SC/ST/PwBD: कोई शुल्क नहीं
आवेदन कैसे करें
- sbi.co.in पर जाएं
- “न्यू रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
- फॉर्म भरें, फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
- फीस जमा करें और फॉर्म सब्मिट करें
- आवेदन का प्रिंट निकाल लें
Also Read : जमशेदपुर में पड़ोसियों के बीच मारपीट, पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार…