Patna : बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
पार्टी ने पहले चार उम्मीदवारों के नाम कल घोषित किए थे। इनमें सबसे खास नाम उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता का है, जिन्हें सासाराम से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मधुबनी से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद, उजियारपुर से प्रशांत कुमार पंकज और दिनारा से आलोक कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।
आज पार्टी ने बाकी बचे दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी से रामेश्वर कुमार महतो और मुजफ्फरपुर के पारु से मदन चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस तरह RLM ने सभी छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर चुनावी रण में पूरी ताकत झोंक दी है।

महागठबंधन में चल रही खींचतान पर उपेंद्र कुशवाहा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह तो अभी शुरुआत है, आगे-आगे देखिए होता है क्या। जो स्थिति आज है, वह दो दिन बाद वैसी नहीं रहेगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन स्वार्थ के आधार पर बना है और इसके नेताओं को जनता की परवाह नहीं है। कुशवाहा का दावा है कि तमाम उठापटक के बावजूद सरकार एनडीए की ही बनेगी।
Also Read : कोयला लदे कंटेनर में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा