साइबर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, दस साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार

जामताड़ा: जामताड़ा साइबर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी में 10 साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस को उसे वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मिहिजाम थाना क्षेत्र के बागजोरी एवं पिपला गांव में छापेमारी के दौरान 10 साइबर अपराधी उनके हाथ लगे. साइबर थाना में जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिहिजाम थानान्तर्गत ग्राम बागजोरी एवं पिपला में छापामारी कर साईबर अपराध करते हुए दस साईबर अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 20 फर्जी मोबाईल, 31 सिम, एक वाईफाई डोंगल, एक लैपटॉप, दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया है.

फोन पे पर कैशबैक के नाम पर करते थे ठगी 

एसपी ने बताया ये अपराधी फोन पे पर कैशबैक आने के नाम पर लोगों को क्यूआर कोड भेजकर उन्हें अपने झासे में लेकर साईबर ठगी करते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान मुन्ना अंसारी, फिरोज अंसारी, सुल्तान अंसारी, आमिर अंसारी, इमरान अंसारी, महबूब अंसारी, जावेद अख्तर, रहीम अंसारी, इमरान अंसारी और जमाल अंसारी के रूप में हुई है. सभी साइबर अपराधियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस कप्तान ने बताया कि साइबर पुलिस के अनुसंधान और इनकी कार्य प्रणाली में काफी बदलाव हुआ है. यही वजह है कि अब साइबर अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई कर पा रही है, ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तारियां भी हो रही है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में साइबर अपराध पर बहुत हद तक लगाम लगा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भाजपा के करप्शन को छुपाने के लिए कार्रवाई कर रही ईडी, हम हेमंत के साथ : विनोद सिंह