राजभवन के पास देर रात लावारिश बैग में बम की अफवाह से परेशान रही रांची पुलिस, बम निरोधक दस्ता की जांच में मिला देशी शराब

Jiharlive Team

रांची। राजभवन से 100 मीटर की दूरी पर स्थित निगम अस्पताल के गेट पर एक लावारिस बैग में बम मिलने की अफवाह फैल गयी। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की उस रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों को रूट बदल दूसरे रास्ते से भेजा जाने लगा।

बम होने की आशंका पर पुलिस ने बम डिफ्यूजन स्क्वायड (बीडीएस) की टीम को बुलवाया और इसकी जांच करवाई गई। हालांकि बीडीएस की टीम के जांच के बाद बैग में कोई विस्फोटक बरामद नहीं किया गया। बल्कि बैग से देसी शराब और खाने के लिए कुछ चखना बरामद की गई। मौके पर सुखदेवनगर इंस्पेक्टर ममता कुमारी, लालपुर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह समेत पुलिस फ़ोर्स मौजूद थे।

बम निरोधक दस्ता के आने से पहले रोड को पुलिस ने किया बैरिकेटिंग
बैग मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने रातू रोड न्यू मार्केट चौक से लेकर राजभवन के दीवार तक के इलाके में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। जब तक बीडीएस की टीम नहीं पहुंच गई, तब तक सनसनी फैली रही। हाई अलर्ट पर इसकी जांच की गई।