रांची : उत्पाद विभाग और रांची का छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद

रांची। उत्पाद विभाग की रांची मुख्यालय टीम ने गुरुवार को रांची पुलिस के साथ मिलकर नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार बस्ती में छापेमारी की । छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ब्लैक हॉर्स शराब और महंगे ब्रांड के शराब की बोतल, स्टीकर, ढक्कन बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार जोरार बस्ती के नदी किनारे एक घर में उत्पाद विभाग और रांची एसएसपी के क्यूआरटी टीम ने छापेमारी की। उत्पाद आयुक्त करण सत्यार्थी को गुप्त सूचना मिली थी कि कम मूल्य की विदेशी शराब ब्लैक हॉर्स को महंगे ब्रांड के विदेशी शराब ब्लैक लेबल, ब्लेंडर प्राइड और आरएस के बोतल में भरकर बेचा जा रहा है। ब्लैक हॉर्स शराब में फॉर सेल अरुणाचल प्रदेश लिखा है। सभी शराब को होली में खपाने की तैयारी थी। इसके बाद छापेमारी की गई।

उत्पाद विभाग की टीम और रांची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि मामले में किसी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा, एसएसपी के क्यूआरटी टीम के प्रवीण झा सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।