Johar Live Desk: दिवाली और छठ के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 12 हजार से अधिक ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है। इन ट्रेनों के संचालन का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।
21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन ट्रेनों के माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स चलाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को त्योहारी समय में काफी राहत मिलेगी।
दक्षिण मध्य रेलवे 48 ट्रेनों के साथ 684 ट्रिप्स संचालित करेगा, जो हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे बड़े स्टेशनों से शुरू होंगी। पूर्व मध्य रेलवे 14 ट्रेनों के साथ 588 ट्रिप्स चलाएगा, जो पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से गुजरेंगी। पूर्व रेलवे 24 ट्रेनों के साथ 198 ट्रिप्स संचालित करेगा, जो कोलकाता, सियालदह और हावड़ा जैसे व्यस्त स्टेशनों से शुरू होंगी। पश्चिम रेलवे 24 ट्रेनों के साथ 204 ट्रिप्स, और दक्षिण रेलवे 10 ट्रेनों के साथ 66 ट्रिप्स चलाएगा।
इन ट्रेनों के जरिए पूर्व तट रेलवे भुवनेश्वर, पुरी और सम्बलपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे रांची और टाटानगर, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज और कानपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर और रायपुर, तथा पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल और कोटा जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ा जाएगा।
यात्रियों के लिए रेलवे ने सलाह दी है कि वे एडवांस बुकिंग का फायदा जल्दी उठाएं, ताकि बाद में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट, रूट और टाइम टेबल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और स्टेशनों पर उपलब्ध होगी।