Araria : बिहार के अररिया जिले में रविवार की सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जोगबनी के हाजी मोहल्ला इलाके में 24 वर्षीय रेलवे कैंटीन कर्मी नीरज कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नीरज अररिया आरएस वार्ड नंबर-4 के निवासी कैलाश गुप्ता का बेटा था।
क्या हुआ?
जानकारी के अनुसार, नीरज अपने तीन साथियों के साथ जोगबनी में किराए के मकान में रह रहा था। शनिवार देर रात से रविवार तड़के करीब 2 बजे के बीच एक अपराधी उसके कमरे में घुसा और नीरज को गोली मार दी। गोली लगने से नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ और जोगबनी थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह आपसी विवाद हो सकती है। अपराधी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। नीरज के साथ मौजूद दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस को शक है कि हत्या में किसी परिचित का हाथ हो सकता है।

नीरज का काम
नीरज रेलवे कैंटीन में वसूली का काम करता था और अपने काम के सिलसिले में जोगबनी आता-जाता रहता था। इस कारण इलाके में उसकी अच्छी पहचान थी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारे को पकड़ने का दावा कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और लोग इस वारदात से स्तब्ध हैं।
Also Read : CM नीतीश कुमार का आज वैशाली दौरा, डिग्री कॉलेज का शिलान्यास और महिला संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल