Koderma : कोडरमा में कम दाम की किताबों को रीप्रिंट कर अधिक मूल्य पर बेचने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद बीती देर रात कोडरमा जिले के सबसे बड़े किताब कारोबारी की दुकान, गोदाम और आवास पर छापेमारी की गई। यह रेड SDO रिया सिंह की देखरेख में की गयी। छापेमारी के दौरान दुकान और गोदाम से सैंपल इकट्ठा किए गए, जिनसे मूल्य रीप्रिंट किए जाने की पुष्टि हुई है। यह बुक सेंटर कोडरमा जिले का सबसे बड़ा किताब कारोबारी है, जो सैकड़ों निजी स्कूलों को किताबें सप्लाई करता है। शहर में इस बुक सेंटर की चार से पांच अलग-अलग दुकानें संचालित हैं, और इसके अलावा आवासीय परिसर में भी इसका गोदाम है।
सूत्रों के अनुसार, आवासीय परिसर में गोदाम होने के कारण दुकान संचालक ने अपने घर को चारों तरफ से बंद कर लिया था, जिससे छापेमारी करने गई टीम को अंदर प्रवेश नहीं मिल सका। रात होने के कारण पुलिस ने उसके आवास के बाहर तैनाती कर दी थी। आज एक बार फिर दंडाधिकारी की मौजूदगी में आवासीय परिसर में प्रवेश कर छापेमारी की जाएगी।
Also Read : आतंकी हमले पर मंत्री दीपिका पांडेय का कड़ा बयान, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगी
Also Read : पहलगाम आतंकी हमला: पर्यटकों की हत्या पर देश में शोक, बीजेपी नेता अजय राय ने जताई कड़ी निंदा
Also Read : पहलगाम आतंकी हमला: सऊदी दौरा बीच में छोड़ लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही बुलाई आपात बैठक
Also Read : आतंकी हमले के बाद पहलगाम में चल रहा सर्च ऑपरेशन, किस-किस की हुई मौ’त… देखिए लिस्ट
Also Read : कारपेंटर ननकू लाल ह’त्याकांड में लल्ला और पाजी धराये, SP क्या बोले… देखिये
Also Read : CM नीतीश ने की ‘आपका शहर-आपकी बात’ कार्यक्रम की समीक्षा, इस दिन होगा शुभारंभ