फर्जी ईडी अफसर बनकर मारा छापा, दिल्ली में 3.20 करोड़ के लूटकांड का हुआ खुलासा

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है, जहां फर्जी ईडी अफसर बनकर अपराधियों ने एक व्यक्ति से 3.20 करोड़ रुपए के बड़े लूटकांड को अंजाम दिया है. मामला पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, आरोपियों से अब तक 1.27 करोड़ रुपये बरामद भी कर लिये गए हैं.

तीन गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

मामले में शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपियों में से एक अमित को हरियाणा के गोहाना से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 70 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल और अपराध में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई. वहीं, दो अन्य आरोपी रोहित (21) और मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से कुछ राशि बरामद की गई. अधिकारी ने कहा कि अब तक 1.27 करोड़ रुपये बरामद कर लिये गए हैं. इधर, आरोपी अमित ने पूछताछ में बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि शख्स की कई करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बिकी है. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ इन पैसों को लूटने का प्लान बनाया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की जा रही है.