Bihar : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का प्रस्तावित 27 मई का बिहार दौरा स्थगित कर दिया गया है। वे नालंदा के राजगीर में होने वाले संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले थे और पिछड़े वर्ग के छात्रों को संबोधित करने का कार्यक्रम था। लेकिन हॉल उपलब्ध नहीं होने के कारण यह कार्यक्रम अब जून महीने के लिए टाल दिया गया है।
आयोजन समिति के सदस्य मंजीत आनंद साहू ने जानकारी दी कि मई में राजगीर का कन्वेंशन हॉल पहले से बुक है, इसीलिए कार्यक्रम की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा। अब समिति पहले हॉल की बुकिंग करेगी और उसके बाद नई तारीख की घोषणा की जाएगी। संभावना है कि राहुल गांधी जून के दूसरे सप्ताह में बिहार दौरे पर आएंगे।
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी के बिहार दौरे में कई बाधाएं आई थीं। हाल ही में 15 मई को वे पटना और दरभंगा दौरे पर आए थे। दरभंगा में प्रशासन ने उन्हें अंबेडकर छात्रावास जाने से रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वे पैदल वहाँ पहुँचे और छात्रों से संवाद किया। पटना में ‘फुले’ फिल्म देखने के दौरान भी उन्हें सिनेमा हॉल में प्रवेश से रोका गया, जबकि उनके पास वैध टिकट थे।
Also Read : पुलिस पर शराब तस्करों का हमला, स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त
Also Read : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का पहला ‘इंडिया वीकेंड’ न्यूयॉर्क में