Simdega : आगामी राजकीय रामरेखा महोत्सव 2025 की तैयारी को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कंचन सिंह और पुलिस कप्तान एम. अर्शी ने रामरेखा धाम परिसर का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मंच निर्माण, हेलीपैड स्थल, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले मुख्य मंच स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयसीमा के अनुरूप पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पार्किंग और यातायात व्यवस्था
डीसी ने वीआईपी और आम श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क किनारे कई संभावित स्थलों का चयन किया और पार्किंग स्थल के समतलीकरण का कार्य जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी पार्किंग स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, तथा दोपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था की जाए।
सफाई और पेयजल की व्यवस्था
मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था की स्थिति देखी। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अभियंता ने जानकारी दी कि अस्थायी तकनीकी कारण से जलापूर्ति बाधित हुई थी, जिसे अब दुरुस्त कर दिया जाएगा। डीसी ने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में रंग-रोगन, एक समान रंग की तिरपाल लगाई जाए और पूरे परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाए। उन्होंने पुलिस जवानों के आवास, कंट्रोल रूम, मोबाइल शौचालय यूनिट, पेयजल टैंकर और सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था पर भी ध्यान देने को कहा।

स्वच्छता पर कड़ा निर्देश
डीसी ने कहा कि मेला क्षेत्र में पॉलिथीन और प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि गंगा कुंड में स्नान करते समय साबुन या शैंपू का प्रयोग न करें, ताकि जल की पवित्रता बनी रहे। उन्होंने सभी दुकानदारों और होटल संचालकों को अपने-अपने स्थान पर डस्टबिन रखने का निर्देश दिया ताकि मेला स्थल साफ-सुथरा बना रहे।

महोत्सव का उद्घाटन 4 नवंबर को संभावित
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बताया कि 4 नवंबर 2025 को सीएम हेमंत सोरेन द्वारा राजकीय रामरेखा महोत्सव का उद्घाटन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बार महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या का खास आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार शहनाज अख्तर, शालिनी दुबे, पूजा चटर्जी, राधा श्रीवास्तव, रविन्द्र जोनी, मुकुंद नायक, जगदीश बड़ाइक सहित अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे। साथ ही छव नृत्य टीम भी कार्यक्रम में रंग भरेगी।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, नजारत उप समाहर्ता-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकरटांड़, नगर परिषद प्रशासक, थाना प्रभारी पाकरटांड़ एवं समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
Also Read : सीएम हेमंत सोरेन को मिला लुगू बुरु महोत्सव का निमंत्रण

 

