Simdega : सिमडेगा जिले में छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उपायुक्त कंचन सिंह के निर्देशन में जिले के सभी प्रखंडों में घाटों की सफाई, जल स्रोतों का शुद्धिकरण और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
प्रखंड विकास पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नालों की सफाई, घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत, बैरिकेडिंग, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर और ग्राम पंचायत स्तर पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
उपायुक्त कंचन सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि छठ पर्व के दौरान स्वच्छता और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। प्रशासन ने जिलेवासियों से सहयोग और सतर्कता बनाए रखने की अपील की है, ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा सके।

Also Read : शिवगंगा तालाब की सफाई न होने से छठ व्रतियों में रोष, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
Also Read : किसान की बेटी बनी देश का गर्व, झारखंड की श्रेया कुमारी ने चीन में झटका वर्ल्ड वुशु ब्रॉन्ज
Also Read : गोपालगंज में निर्दलीय उम्मीदवार को मिला जन सुराज का समर्थन, प्रशांत किशोर ने किया ऐलान

