लीला जानकी स्कूल में SSC परीक्षा की तैयारी पूरी, शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

बोकारो: लीला जानकी पब्लिक स्कूल, रघुननाथपुरम, पेटरवार में 28 जनवरी को होने वाले एसएससी की परीक्षा की तैयारी विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्य के द्वारा कर लिया गया है. सभी शिक्षकों को परीक्षा से संबंधित ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार व थाना प्रभारी पेटरवार के द्वारा विद्यालय की सुविधाओं जैसे की सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, परीक्षार्थी कक्ष आदि सभी की जांच की गई. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नीरज सिन्हा ने बताया गया कि एक सुव्यवस्थित माहौल में  सुव्यवस्थित तरीके से सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए सारी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है. वहीं शिक्षकों को भी परीक्षा को लेकर अमर कुमार सिन्हा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

ये भी पढ़ें: पहली ही बार में बीपीएससी की परीक्षा में सफल हुई धनबाद की प्रेरणा, परिवार को दिया सफलता का श्रेय

ये भी पढ़ें: JPSC सिविल सेवा परीक्षा का विज्ञापन जारी, 342 पदों पर होगी बहाली, 1 से 29 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

ये भी पढ़ें: बिहार में सियासी उठापटक के बीच ‘संडे’ की छुट्टी रद्द, कल खुला रहेगा राजभवन और सचिवालय