Johar Live Desk : भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 140 अंक से ज्यादा उछला, जबकि निफ्टी में भी लगभग 40 अंकों की तेजी देखने को मिली। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार थोड़े दबाव में आया और ऊपरी स्तरों से कुछ फिसलता नजर आया। इसकी एक बड़ी वजह यह रही कि आज से सितंबर सीरीज की शुरुआत हुई है, जिससे निवेशकों की सतर्कता बढ़ गई है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एफएमसीजी, आईटी, मेटल, प्राइवेट बैंक और फार्मा सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई। खासकर एचयूएल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, आईटीसी और कोटक बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में मजबूती रही। वहीं, ऑटो सेक्टर दबाव में दिखा और एमएंडएम, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, एनटीपीसी और टाइटन जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स India VIX करीब 2.8 प्रतिशत गिर गया, जो बाजार में स्थिरता की ओर इशारा करता है।
वैश्विक बाजारों की बात करें तो गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों ने शानदार प्रदर्शन किया। मजबूत GDP आंकड़ों के दम पर डाओ जोंस 70 अंक चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 और नैस्डैक दोनों ही अपने-अपने लाइफ हाई पर बंद हुए। हालांकि, एशियाई बाजारों का रुख शुक्रवार सुबह मिला-जुला रहा। जापान का निक्केई 175 अंकों की गिरावट के साथ खुला, जबकि दक्षिण कोरिया और चीन के बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिली।
गौर करने वाली बात यह भी है कि एक दिन पहले यानी गुरुवार को भारतीय बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 706 अंक लुढ़ककर 80,080 पर बंद हुआ था और निफ्टी-50 भी 211 अंक टूटकर 24,500 के करीब आ गया था। हालांकि इस गिरावट के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बड़ी खरीदारी की और 7,060 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी निवेशकों ने 6,516 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए।
गुरुवार को जिन शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा, उनमें HCL टेक, इंफोसिस, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावर ग्रिड जैसे नाम शामिल हैं। दूसरी तरफ, टाइटन, मारुति, एलएंडटी और एक्सिस बैंक में मजबूती दर्ज की गई थी।
Also Read : PM नरेंद्र मोदी टोक्यो पहुंचे, भारत-जापान शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा