डेथ फेक करने के मामले में पूनम पांडे की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, पुलिस में शिकायत दर्ज

नई दिल्ली: पिछले 2 फरवरी को मॉडल पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट ने उनकी मौत की खबर पोस्ट की गई थी. इससे पूरी इंडस्ट्री शॉक हो गई थी. पूनम पांडे के मैनेजर ने बताया था कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर के वजह से हो गई थी. जिसके एक दिन बाद नाटकीय रूप से पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि वह जिंदा हैं और उन्होंने अपनी डेथ फेक की थी ताकि सर्वाइकल कैंसर के पार्टी लोगों को जागरूक किया जा सके. जिसके बाद से उन्हे बैक्लैश का सामना करना पद था. कई सेलेब्स ने पूनम को उनके इस कदम के लिए लताड़ा था. सेलेब्स का कहना था कि पब्लिसिटी स्टंट के चलते पूनम ने जो अपनी डेथ फेक की है वह शर्मनाक है. हालांकि कुछ लोग पूनम के समर्थन में भी आए थे.

वहीं अब पूनम पांडे की मुश्किल बढ़ने वाली हैं. अधिवक्ता काशिफ खान देशमुख ने पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही पूनम, उनकी मैनेजर और उनकी PR एजेंसी के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 417, 420, 120B, 34 के तहत FIR दर्ज करने की भी मांग की है. बता दें कि इस प्रकरण के बाद पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा था कि ‘मैं जिंदा हूं. सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है. दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है.’

ये भी पढ़ें: ISI के लिए जासूसी करने वाला सतेंद्र गिरफ्तार, रूस से पाकिस्तान भेज रहा था आर्मी के सीक्रेट्स