बिरसा मुंडा के केंद्रीय कारा में छठ, अर्घ्य देने के लिए बना तालाब

रांचीः छठव्रती के मन में छठ करने का ठान ले, तो उसके लिए जेल और बाहर क्या. हुआ यूं कि इस बार बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में महिला और पुरुष छठ पर्व कर रहे हैं. जेल प्रशासन की ओर से छठव्रतियों को सारा सामान उपलब्ध कराया गया है. शुक्रवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है. पूरा जेल का माहौल छठमय हो गया है. बीते कई सालों से जेल में छठ मनाया जा रहा है. इस बार जेल में सजा काट रहे पांच कैदी छठ कर रहे है. जिसमें सितारा देवी, संतोषी देवी, ललिता देवी, सरिता देवी और कृष्णदेव महतो शामिल है.

अर्घ्य देने के लिए जेल के अंदर बनाया गया तालाब

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अंदर अर्घ्य देने के लिए तालाब का निर्माण हुआ हैं. सभी कैदी मदद करने में जुटे हैं. छठ घाट के आसपास साज सज्जा भी कराया गया हैं. छठव्रती अपने घरों में जैसे महापर्व का त्योहार मानते हैं, ठीक उसी प्रकार जेल के अंदर भी कैदी यह पर्व मना रहे हैं.