चाकू घोंपकर युवक की कर दी थी हत्या, दो सगे भाइयों को पुलिस ने भेजा जेल

जमशेदुपर : परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा में आशु केवट (22) नामक युवक की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार करके बुधवार को जेल भेज दिया. इनमें गदड़ा बिहारी टोला का रहने वाला सूरज जायसवाल उसका भाई शुभम जायसवाल शामिल हैं. मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि मामूली विवाद में दोनों भाइयों ने मिलकर आशु केवट की हत्या कर दी थी. वहीं, उसके साथी भोला पूर्ति उर्फ नायडू पर भी चाकू से हमला किया था. घटना के बाद दोनों फरार हो गए थे. बाद में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या है मामला

सिटी एसपी ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात सूरज जायसवाल बाहर से घर लौट रहा था. तभी उसने देखा कि आशु केवट और भोला पूर्ति ट्रांसफार्मर से बिजली का फेज चेंज कर रहे हैं. यह देख सूरज ने उन्हें लाइन कटने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इतने में सूरज का छोटा भाई शुभम वहां चाकू लेकर पहुंच गया और दोनों ने मिलकर आशु केवट की छाती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिये. वहीं, बीच बचाव करने आये भोला पर भी चाकू से वार किया गया, जिससे दोनों जख्मी हो गए. घटना के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया. वहां से आशु को रिम्स भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में 31 अक्टूबर की सुबह चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : पिस्टल रिकवरी करने गई धनबाद पुलिस की अपराधी के साथ एनकाउंटर, बरोरा थाना प्रभारी घायल