Dumka : दुमका जिले में पुलिस के कई पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस क्रम में मुफ्फसिल, हंसडीहा और तालझारी थाना को नए थानेदार मिले हैं। जारी आदेश के अनुसार अजीत कुमार यादव को हंसडीहा थाना प्रभारी जबकि संगम पाठक को तालझारी थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, लोरेंसिया केरकेट्टा को मुफ्फसिल थाना का नया थानेदार बनाया गया है। संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
इसके अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारियों के पदस्थापन में भी बदलाव किया गया है। इंस्पेक्टर सत्यम कुमार, जो अभी मुफ्फसिल थाना दुमका में थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे, उन्हें रानेश्वर प्रभाग का प्रभाग निरीक्षक बनाया गया है। इसी तरह पुलिस केंद्र दुमका में पदस्थापित इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार सिंह को सदर प्रभाग दुमका का प्रभाग निरीक्षक बनाया गया है। आदेश में सभी ट्रांस्फर किये गये पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने नए पदस्थापन स्थल पर अविलंब योगदान दें और योगदान से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन समय पर समर्पित करना सुनिश्चित करें।

Also Read : पेसा कानून को लेकर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर किया तीखा हमला
Also Read : टाटानगर स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, 6 किलो गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार
Also Read : हजारीबाग महिला थाने में नर्स ने खाया जहर, फिर क्या हुआ… जानें


