पुलिस ने चलाई गोलियां, आंसू गैस के गोले दागे, जानें क्यों

जमशेदपुर :  जमशेदपुर में आगामी दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस बल को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है जिससे कि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. एसएसपी किशोर कौशल की मौजूदगी में गोलियां चलाई गई. आंसू गैस के गोले भी दागे गए. इतना ही नहीं पानी की बौछार भी की गई. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया. बता दें कि दुर्गा पूजा को देखते हुए जिला पुलिस ने मंगलवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में एक मॉक ड्रिल किया.

200 पुलिसकर्मी हुए शामिल

इस अभ्यास में 200 से अधिक पुलिसकर्मी और दर्जनों पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. निश्चित रूप से भव्य त्योहार के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के बीच आत्मविश्वास पैदा होगा. दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और इस साल 24 अक्टूबर को दशमी है. बता दें कि जमशेदपुर में 350 से अधिक सार्वजनिक पूजा का आयोजन किया जाता है. मेला और पंडाल घूमने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ती है. शहर के अलावा बाहर से भी लोग पंडाल में धूम मचाते हैं। ऐसे समय में आपराधिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं और घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं. जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.