देवरिया में युवतियों पर तेजाब फेंकने मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश: देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव के समीप युवतियों के ऊपर तेजाब फेंकने के आरोपियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया. जिसमें दोनों बदमाशों को दबोच लिया गया है. वहीं एक आरोपी पुलिस को चख्मा देने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती है. वह अपनी सहेली के साथ साइकिल से ड्यूटी पर जा रही थी. तभी रास्ते में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन पर एसिड अटैक कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. बता दें कि एसिड से एक लड़की का चेहरा और गर्दन जल गया तो वहीं उसकी सहेली की बांह जल गई. घटना के बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया. इस घटना से पुरे इलाके में दहशत फैल गई है. वहीं इस खबर की सुचना मिलते ही पुलिस पुरी तरह अलर्ट हो गई और नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो युवकों के पैर में गोली लग गई, वहीं एक पुलिस को चकमा देकर भाग गया. आरोपियों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार में किया गया. हालत गंभीर होने पर दोनों आरोपियों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. आरोपी दारा सिंह देवगांव का और आरोपी शेखर देवकुआ का रहने वाला है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं सीओ अंशुमन श्रीवास्तव आदि पहुंच गए. आरोपियों के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है.