छह अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने दबोचा, ओडिशा से बिहार जा रहा था गांजा का खेप

जमशेदपुर : नशा के कारोबार में संलिप्त तस्करों के खिलाफ पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 53 किलो गांजा के साथ छह अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्ता सूचना पर पुलिस ने चेकनाका से पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों में बिहार के वैशाली जिला निवासी राजीव कुमार यादव, वेस्ट चंपारण निवासी सुनील कुमार बैठा, बेतिया निवासी राज कुमार बिंद, पटना निवासी सुमित कुमार और  गौरव कुमार और राजेश कुमार शामिल है.

पूछताछ के क्रम में राजीव कुमार यादव ने बताया कि उनके अन्य पांच साथी बेतिया (बिहार) जाने वाले बस में बैठकर अवैध गांजा के साथ अभी-अभी निकले हैं. इस पर छापेमारी दल द्वारा उक्त बस का पीछा करते हुए एनच 33 पर पकड़ा गया. जहां उनके पांच अन्य सहयोगियों से 46 किलो गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि सभी ओडिशा से गांजा बिहार लेकर जाने की तैयारी में थे. उन्होंने इसे एक बड़ी कामयाबी बताई.

 ये भी पढ़ें : दुमका में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, सुसाइड या साजिश! जांच में जुटी पुलिस