Jamtara : मिहिजाम थाना क्षेत्र में कई हत्याकांडों में मोस्ट वांटेड आरोपी युवराज यादव उर्फ युवराज सिंह को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। उसके एक सहयोगी मुकेश यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवराज यादव के पास से एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, रिलायंस और जिओ कंपनी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। युवराज पश्चिम बंगाल में एक सीआईएसएफ जवान की हत्या के मामले में भी सस्पेक्ट के घेरे में है। यह जानकारी जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने मीडिया के साथ साझा की।
एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिहिजाम थाना क्षेत्र के कचरा पट्टी के तीन मुहाने पर युवराज अपने साथियों के साथ मिलकर किसी अपराध की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर घेराबंदी कर युवराज यादव और मुकेश यादव को गिरफ्तार किया।
एसपी मेहता ने बताया कि युवराज यादव मिहिजाम थाना कांड संख्या 10/25 (दिनांक: 01.02.2025) और 54/24 का मुख्य आरोपी है। पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल पुलिस से भी संपर्क कर वहां के मामले में युवराज की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
इस बड़ी सफलता में शामिल पुलिस टीम में सीडीपीओ विकास आनंद लागोरी, इंस्पेक्टर राजेश मंडल, थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, सब-इंस्पेक्टर गुलशन कुमार सिंह, सोमवारी हेंब्रम, अरुण कुमार मलिक, हवलदार संतोष दास, आरक्षी अजीत कामती, राजीव आनंद, परमेश्वर मंडल और रजनीश कुमार शामिल थे।
Also Read : क्रा’इम करने से पहले पकड़ा गये चार उचक्के, देशी रिवाल्वर और गोलियां जब्त