Johar Live Desk : PM नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन अरियालुर जिले के गंगईकोंडा चोलपुरम में चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की 1000वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे राजेंद्र चोल के सम्मान में एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे। यह कार्यक्रम राजेंद्र चोल के दक्षिण पूर्व एशिया के समुद्री अभियान के 1000 साल पूरे होने और गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर के निर्माण की शुरुआत का प्रतीक है।
23 जुलाई से 27 जुलाई तक अरियालुर में आदि तिरुवथिरई महोत्सव मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार के अनुसार, इस उत्सव में तमिल शैव मठों के प्रमुख (अधीनम) भी शामिल होंगे। 2023 में दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान सेंगोल की स्थापना के समय 19 अधीनमों ने हिस्सा लिया था।
पहले दिन तूतीकोरिन में 4,900 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
शन दौरे के पहले दिन, PM मोदी ने तूतीकरीन में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, हाईवे, पोर्ट, रेलवे और पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट शामिल हैं।
PM मोदी के भाषण की 5 प्रमुख बातें
- विदेश यात्रा और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट : PM ने कहा कि ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा के बाद तमिलनाडु आना सौभाग्य है। भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से 99% भारतीय उत्पाद ब्रिटेन में टैक्स-फ्री होंगे, जिससे तमिलनाडु के युवाओं, MSME और स्टार्टअप्स को फायदा होगा।
- विकास का मिशन : 2024 में तमिलनाडु को विकास के रास्ते पर ले जाने का मिशन शुरू हुआ। तूतीकोरिन में 4,800 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।
- मेक इन इंडिया की ताकत : ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों ने आतंक के ठिकानों को नष्ट किया। भारत के हथियार आतंकियों की नींद उड़ा रहे हैं।
- तमिलनाडु का योगदान : तमिलनाडु ने बाबू चिदंबरम और सुब्रह्मण्यम भारती जैसे महानायकों के जरिए भारत को सशक्त किया।
- काशी-तमिल संगम : तमिलनाडु की संस्कृति और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए काशी-तमिल संगम जैसे प्रयास जारी हैं।
CM स्टालिन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए
तमिलनाडु के CM एम.के. स्टालिन शनिवार को PM के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने X पर पोस्ट कर बताया कि वे अस्पताल में भर्ती हैं। स्टालिन ने मुख्य सचिव के जरिए PM को राज्य की मांगों से जुड़ी याचिका भेजी, जिसे वित्त मंत्री थंगम थेन्नारसु ने सौंपा।
Also Read : Johar Live Impact : SDO ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, अवैध खनन करने वाले कई मशीन जब्त, FIR दर्ज