Johar Live Desk : PM नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। वे 23 से 26 जुलाई तक चार दिन की यात्रा पर यूनाइटेड किंगडम और मालदीव जाएंगे। इस दौरान व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत करने पर खास जोर रहेगा।
यात्रा का पहला चरण 23 और 24 जुलाई को ब्रिटेन में होगा। यहां प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौते से भारतीय निर्यातकों को बड़ा फायदा मिलेगा और ब्रिटेन को भेजे जाने वाले करीब 99% उत्पादों पर टैरिफ में छूट मिलेगी। इसके साथ ही भारत में ब्रिटिश व्हिस्की और कारों का आयात भी आसान होगा।
इसके बाद प्रधानमंत्री 25 और 26 जुलाई को मालदीव जाएंगे। वे वहां मालदीव के 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। यह यात्रा खास इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में भारत और मालदीव के संबंधों में कुछ तनाव देखने को मिला था।
प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा पिछली बार जून 2019 में हुई थी। इस बार की यात्रा मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सरकार के कार्यकाल में पहली है।
Also Read : Jio Financial और Allianz मिलकर उतरेंगे भारत के पुनर्बीमा क्षेत्र में, 50:50 में बनाएंगे संयुक्त उद्यम
Also Read : गैंगस्टर चंदन मिश्रा ह’त्याकां’ड : कोलकाता के न्यू टाउन से पांच अरेस्ट