Patna : PM नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना आएंगे और एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में भव्य रोड शो करेंगे। बिहार बीजेपी इसकी तैयारी में जुटी हुई है। रोड शो शाम 4 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू होगा।
रूट इस प्रकार है: दिनकर गोलंबर → नाला रोड → ठाकुरबाड़ी रोड → बारी पथ → बाकरगंज → गांधी मैदान के पास रोड शो उद्योग भवन में समाप्त होगा।
इसके अगले दिन, 3 नवंबर को पीएम मोदी कटिहार में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि पीएम मोदी दोपहर 3 बजे कटिहार पहुंचेंगे। भसना के पास सभा स्थल तैयार किया गया है, जहां हेलीपैड का निर्माण भी किया जा रहा है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Also Read : पटना नगर निगम ने तीन कर्मचारियों को किया बर्खास्त, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
Also Read : कुल्हाड़ी से वार कर दुकानदार की ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : पलामू में किराना दुकान और गोदाम में लगी भीषण आ’ग, लाखों का सामान जलकर खाक
Also Read : बिहार विस चुनाव 2025 : एनडीए का प्रचार जोरों पर, विकास और सुशासन पर जोर
Also Read : रांची एयरपोर्ट से उड़ानों में विस्तार, जल्द शुरू होगी जयपुर-गोवा वाया रांची सेवा

 

