Purnia : PM नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिससे कोसी-सीमांचल और आसपास के जिलों में हवाई सेवा की मांग पूरी होगी।
राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे, जिसकी घोषणा इस साल के केंद्रीय बजट में की गई थी। बिहार में देश का 90% मखाना उत्पादन होता है, जिसे पीएम मोदी ने कई बार सुपर फूड बताया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मखाना और बिहार का गहरा नाता है। इस बोर्ड से किसानों को बहुत फायदा होगा।”
मखाना और बिहार का बहुत गहरा नाता रहा है। पूर्णिया से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत भी की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत लाभ होने वाला है।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2025
वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
पीएम मोदी जोगबनी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा, वे 6,580 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं और 45,000 करोड़ रुपये की स्थानीय योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
पूर्णिया में पीएम का कार्यक्रम
PM दोपहर 2:20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे और टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सिकंदरपुर पहुंचेंगे, जहां 4:45 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे और परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। शाम 5:20 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
बिहार को विकास की सौगात
पिछले 11 सालों में पीएम मोदी ने बिहार को 1.50 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी हैं। डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार डबल इंजन सरकार का फायदा उठा रहा है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
चुनावों की घोषणा नजदीक होने के कारण पूर्णिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार आधी रात से 24 घंटे के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक है। इस बीच, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का दौरा किया।
Also Read : हजारीबाग में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ के इनामी सहदेव सोरेन सहित तीन नक्सली ढेर