Purnia : पीएम मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया जिले में 40,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, जिससे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। इस मौके पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इसे अपने संकल्प और समर्पण का परिणाम बताया।
पप्पू यादव का ट्वीट
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रणाम पूर्णिया! पूर्णिया के लिए चुनाव पूर्व लिया हर संकल्प को ससमय पूर्ण करना परम लक्ष्य! आज से पूर्णिया आसमान में उड़ान भरेगा, विकास की नई गाथा रचेगा। बीस साल दूर था, एक वर्ष तीन माह में सेवा-समर्पण से समग्र प्रगति का समुचित प्रयास किया। यह अनवरत निरंतर जारी रहेगा। प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया, जोहार पूर्णिया! पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र, सीमांचल-कोसी क्षेत्र को प्रगति पथ पर लाकर देश में सर्वश्रेष्ठ बनाना है।”
प्रणाम पूर्णिया
पूर्णिया के लिए चुनाव पूर्व लिया
हर संकल्प को ससमय पूर्ण करना
परम लक्ष्य!आज से पूर्णिया आसमान में उड़ान
भरेगा, विकास की नई गाथा रचेगा।बीस साल दूर था एक वर्ष तीन माह में
सेवा समर्पण से समग्र प्रगति का
समुचित प्रयास कियायह अनवरत निरंतर जारी रहेगा
प्रणाम…— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 15, 2025
विकास की नई शुरुआत
पीएम मोदी के दौरे के साथ पूर्णिया एविएशन मैप पर शामिल हो जाएगा। वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की भी घोषणा करेंगे, जिससे मखाना किसानों को लाभ होगा। पप्पू यादव ने इस उपलब्धि को क्षेत्र की प्रगति का प्रतीक बताते हुए पीएम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया।
Also Read : बिहार में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, दूसरे की सर्टिफिकेट पर महिला कर रही थी टीचर की नौकरी