Johar live desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर आनेवाले हैं। वे बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह इस वर्ष बिहार का उनका तीसरा दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 24 फरवरी को भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की थी और फिर ऑपरेशन सिंदूर के पहले मधुबनी पहुंचे थे। एक बार फिर अब 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में होंगे।
सम्राट चौधरी ने की पुष्टि, तैयारियों का लिया जायजा
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुधवार को मीडिया को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा बेहद अहम है। बिक्रमगंज अनुमंडल के घुसियां खुर्द गांव में प्रधानमंत्री की जनसभा आयोजित की जाएगी। डिप्टी सीएम के साथ सांसद संजय झा, मुख्य सचिव, डीजीपी, जिलाधिकारी उदिता सिंह, और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रौशन कुमार ने सभा स्थल का निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक की।
बिक्रमगंज जनसभा में लाखों की भीड़ की संभावना
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि बिक्रमगंज की इस विशाल रैली में रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर, और बक्सर जिलों से लाखों लोग जुटेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरे में पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे का शिलान्यास और चौसा पावर प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे। पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे के 2028 तक पूरा होने की उम्मीद जताई गई है।
सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल पर विशेष ध्यान
डिप्टी सीएम के निर्देश पर सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी सभी तैयारियां समय सीमा के भीतर पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। काराकाट प्रखंड के गोडारी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद अधिकारी बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और वहां समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डिप्टी सीएम का यह दौरा करीब दो घंटे चला, जिसके बाद वे हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।
Also read: बाल मजदूरों की अजादी के लिए छापेमारी, एक रेस्क्यू
Also read: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जमशेदपुर में निकली तिरंगा यात्रा..