Ranchi : PM नरेंद्र मोदी 22 मई को रांची रेल मंडल के अंतर्गत गोविंदपुर रोड स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। यह स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस कर विकसित किया गया है। फरवरी 2024 में इस योजना की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी।
इस संबंध में रांची रेल डिवीजन की सीनियर DCM शुचि सिंह ने बताया कि स्टेशन को स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधाओं से सजाया गया है। यहां दिव्यांगजनों के लिए रैंप, अलग से पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, वेटिंग हॉल, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, एप्रोच रोड, फुट ओवर ब्रिज, अंदर-बाहर प्रकाश की व्यवस्था, और पार्किंग जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। स्टेशन परिसर में जगह-जगह बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई हैं ताकि यात्रियों को आराम मिल सके। यह स्टेशन अब पूरी तरह से आधुनिक मॉडल स्टेशन के रूप में तैयार है, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।
Also Read : झारखंड-बिहार के बीच चलने वाली ये ट्रेनें 12 दिन रहेगी बंद
Also Read : लोहरदगा शहर में जंगली हाथी का आतंक, लोगों में दहशत
Also Read : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौ’त
Also Read : अचानक धधक उठा बिल्डिंग का टॉप फ्लोर, 15 लाख की संपत्ति खाक
Also Read : परसुडीह में पूजा सामग्री के गोदाम में लगी भीषण आ’ग
Also Read : IPL 2025 : आज RCB और KKR की टक्कर, पिच की भूमिका होगी अहम