Motihari : PM नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे मोतिहारी से बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर पीएम मोदी सुबह करीब 11:30 बजे कनेक्टिविटी, आईटी, और स्टार्टअप से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
PM ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, “बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के लिए कई परियोजनाओं का शुभारंभ होगा, जो यहां के लोगों के लिए अवसरों के नए द्वार खोलेगा।”
बिहार की विकास यात्रा में कल 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे।…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2025
पीएम के दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। NDA के प्रमुख नेता पिछले तीन दिनों से चंपारण में डेरा डाले हुए हैं और आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। यह दौरा बिहार के विकास और प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Also Read : रंका अनुमंडलीय पुलिस कार्यालय का डीआईजी ने किया निरीक्षण, दस्तावेजों की जांच में मिली खामियां