पीएम मोदी ने रामेश्वरम में लगाई पवित्र डुबकी, रामनाथस्वामी मंदिर में की विशेष पूजा

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तमिलनाडु दौरे पर शनिवार को रामेश्वरम पहुंचे. वहां उन्होंने समुद्र में डुबकी लगते हुए पवित्र स्नान किया. बता दें कि रामेश्वरम को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक गिना जाता है. इसके बाद पीएम श्री अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने विधिवत विशेष पूजा अर्चना की. पीएम मोदी श्री अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचने वले देश के पहले प्रधानमंत्री भी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में ‘श्री रामायण पारायण’ कार्यक्रम में भी भाग लिया. मंदिर में 8 भाषाओं में आयोजित हो रहे राम कथा कार्यक्रम में भी वह शामिल हुए.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रामेश्वरम में रोड शो भी किया. जिसमे हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए रोड के किनारे कतारों में खड़े दिखे. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने फूल, माला और पार्टी के झंडे के साथ उनका स्वागत किया. बता दें कि शुक्रवार से शुरू हुए उनके इस दौरे का मुख्य कारण छठे खेलो इंडिया अभियान का उद्घाटन करना है.

ये भी पढ़ें: आदिवासी कार्ड खेलना बंद करें हेमंत, ईडी को धमकी देना उचित नहीं : सीपी सिंह