महाराष्ट्र में गरजे PM मोदी, ‘जब तक मोदी जिंदा है, SC-ST-OBC का आरक्षण किसी धर्म को नहीं देने देगा’

नई दिल्ली : पीएम मोदी महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मोदी जब तक जिंदा है, SC-ST-OBC का आरक्षण किसी धर्म को नहीं देने देगा’. पीएम मोदी ने कहा,’ कांग्रेस जानती है कि वो विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती. इसलिए, वो चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोलकर बैठ गए हैं, झूठ फैलाकर वोट लेना चाहते हैं. कभी आरक्षण को लेकर झूठ, कभी संविधान को लेकर झूठ. कोई गरीब कुपोषण का शिकार न हो, हमने इसकी भी चिंता की. आज नंदुरबार के 12 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. एक तरफ भाजपा के प्रयास हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है. कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की. आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ उतना ध्यान ही नहीं दिया.’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह कहती है कि प्रभु श्री राम ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ के खिलाफ हैं. वो श्रीराम जो मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. जिन्होंने कहा था सत्य से बढ़कर कोई धर्म नहीं है. वो श्रीराम जिन्होंने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है. प्रभु श्रीराम भारतीय सभ्यता संस्कृति के आधार हैं. जो प्रभु श्रीराम जनजाति समुदाय के लोगों का सम्मान करते थे, उन्हें कांग्रेस ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ के खिलाफ मानती है. प्रभु राम ने राष्ट्र को सर्वोपरि माना, उन्हें अहंकारी लोग आइडिया ऑफ इंडिया के खिलाफ बाते हैं.

धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान के खिलाफ

पीएम मोदी ने कहा,’आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है. धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब और संविधान की भावना के खिलाफ है. लेकिन दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना कांग्रेस का एजेंडा है.’