Bihar: बिहार में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं और यह हर मां-बहन का अपमान है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां के लिए अपशब्द कहे गए। यह सिर्फ मेरी मां का नहीं, बल्कि पूरे देश की मां-बहनों का अपमान है। मुझे मालूम है, जब आपने यह सुना तो आपको भी उतना ही दर्द हुआ जितना मुझे हुआ है।”
यह बातें उन्होंने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के मौके पर कहीं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लगभग 20 लाख महिलाओं को संबोधित किया।
मोदी ने अपनी दिवंगत मां हीराबेन को याद करते हुए कहा, “गरीबी से जूझते हुए मां ने हमें पाला। वह बीमार रहती थीं, फिर भी लगातार काम करती थीं। हमारे कपड़े सिलवाने के लिए हर पैसे की बचत करती थीं। देश की करोड़ों माताएं ऐसी ही तपस्या करती हैं। मां का स्थान देवताओं से भी ऊपर होता है।”
उन्होंने कहा कि यह अपशब्द केवल उनकी मां के लिए नहीं बल्कि करोड़ों माताओं और बहनों के लिए कहे गए। शाही परिवारों में जन्मे लोग गरीब मां और उसके बेटे की कठिनाइयों को नहीं समझ सकते। वे मानते हैं कि बिहार की सत्ता उनके परिवार की है। लेकिन जनता ने एक गरीब मां के बेटे को प्रधान सेवक बनाया है। यही बात नामदारों को पच नहीं रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे खिलाफ अपशब्दों की लंबी सूची है। कभी मुझे नीच कहा गया, कभी गंदी नाली का कीड़ा, कभी सांप और अब मुझे ‘तु’ कहकर संबोधित किया जा रहा है।”
बिहार के दरभंगा से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मंच पर कांग्रेस और आरजेडी नेताओं की तस्वीरों के बीच कुछ युवक प्रधानमंत्री के खिलाफ गालियां चिल्लाते दिखे। वहां कांग्रेस समर्थक पार्टी झंडे भी लहरा रहे थे।
वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने इसे राजनीति का नया निम्न स्तर बताया और कहा, “यह अपमान और घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुका है। राहुल और तेजस्वी हजार बार माफी भी मांग लें तो भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।”
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग कांग्रेस कार्यक्रम में घुसकर गालियां दे रहे थे ताकि मुद्दा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारी यात्रा से बौखलाकर ध्यान भटकाना चाहती है।
कांग्रेस और आरजेडी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उस समय मंच पर मौजूद नहीं थे और भाजपा इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है।
आरजेडी नेता मृत्युञ्जय तिवारी ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा, “मां के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री की मां का सम्मान है, लेकिन वोट के लिए मां को ढाल नहीं बनाना चाहिए। राहुल गांधी की मां का अपमान होता है तो प्रधानमंत्री क्यों चुप रहते हैं?”
कांग्रेस नेता उदित राज ने भी कहा कि प्रधानमंत्री अपनी मां का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं।