New Delhi : PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर संसद सदस्यों के लिए बनाए गए 184 नए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने परिसर में सिंदूर का एक पौधा भी लगाया और निर्माण कार्य में शामिल मजदूरों से मुलाकात कर बातचीत की।
चार टावर, चार नदियों के नाम
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस आवासीय परिसर के चार टावरों के नाम देश की चार प्रमुख नदियों कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली पर रखे गए हैं। उन्होंने कहा, “कुछ लोग ‘कोसी’ नाम को बिहार चुनाव के नजरिए से देखेंगे, जबकि ये सिर्फ एक नदी का नाम है।”
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi interacts with ‘shramjeevis’, the workers who constructed the Type-VII Multi-Storey Flats for Members of Parliament at Baba Kharak Singh Marg.
Source: DD pic.twitter.com/70FEIDXewV
— ANI (@ANI) August 11, 2025
सांसदों के लिए आधुनिक और सुविधाजनक फ्लैट
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, सभी फ्लैट 5000 वर्ग फीट के हैं और इन्हें सांसदों के निवास व कार्यालय कार्यों दोनों के लिए सुविधाजनक बनाया गया है। परिसर में कर्मचारियों के आवास, सामुदायिक केंद्र और कार्यालयों के लिए भी अलग जगह दी गई है।
पर्यावरण और सुरक्षा का रखा गया पूरा ध्यान
लोकसभा सचिवालय के अनुसार, यह परियोजना जीआरआईएचए 3-स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 (NBC) के मानकों का पालन करती है। सभी इमारतें भूकंपरोधी हैं और नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं।
दिव्यांग-अनुकूल और वर्टिकल हाउसिंग
यह परिसर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सुलभ है। जमीन की सीमित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए वर्टिकल हाउसिंग यानी ऊंची इमारतों पर जोर दिया गया है ताकि जगह का अधिकतम उपयोग हो और रखरखाव की लागत भी कम हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये फ्लैट न केवल आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, बल्कि सांसदों के सार्वजनिक कार्यों को भी बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद करेंगे।
Also Read : पटना के इस कॉलेज में डिग्री से पहले मिलती है शानदार नौकरी
Also Read : झारखंड में भी होगा वोटर लिस्ट का विशेष पुनरीक्षण, फर्जी वोटिंग पर लगेगी लगाम: सांसद निशिकांत दुबे
Also Read : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध का सातवां दिन आज, CM हेमंत ने पूरी की ‘सात कर्म’ की रस्म