Johar Live Desk : अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा के दौरान इस योजना की 20वीं किस्त की घोषणा कर सकते हैं। इस बार भी 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को सीधे बैंक खाते में ₹2,000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
इस बार देरी से आएगी किस्त
पिछली (19वीं) किस्त फरवरी 2025 में दी गई थी, जिसमें 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित करोड़ों किसानों को कुल ₹22,000 करोड़ की राशि भेजी गई थी। हालांकि, इस तिमाही में किस्त में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन अब सीधे पीएम के हाथों इस राशि को रिलीज करने की तैयारी है।
किसान ध्यान दें – किस्त पाने के लिए जरूरी बातें:
- बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए
- DBT (Direct Benefit Transfer) विकल्प सक्रिय करें
- ई-केवाईसी पूरा करें
- PM-KISAN पोर्टल पर “अपना स्टेटस जानें” ऑप्शन से जानकारी जांचें
- बैंक खाता चालू और सक्रिय स्थिति में हो
योजना का तिमाही आधार पर लाभ
PM-KISAN योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। यह पैसा सीधे DBT के माध्यम से भेजा जाता है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है। यह घोषणा बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले हो रही है, ऐसे में पीएम का यह दौरा राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है।
Also Read : म’र्डर के बाद पारस अस्पताल पहुंचे पप्पू यादव को नहीं मिली एंट्री, तेजस्वी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल