Joharlive : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन CPI (माओवादी) को मगध जोन में दोबारा सक्रिय करने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी चंदन कुमार को मुंबई से गिरफ्तार किया है।
एनआईए के अनुसार, चंदन कुमार बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है और CPI (माओवादी) का सक्रिय सदस्य रहा है। उस पर संगठन के लिए धन जुटाने और पुराने माओवादी कैडरों को दोबारा जोड़ने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि वह संगठन को फिर से मजबूत करने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में जुटा हुआ था।
इससे पहले रांची स्थित विशेष एनआईए अदालत ने चंदन कुमार को फरार घोषित किया था। अदालत ने अक्टूबर 2023 में उसके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी।
यह मामला एनआईए ने दिसंबर 2021 में स्वतः संज्ञान लेते हुए दर्ज किया था। केस में CPI (माओवादी) के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य प्रद्युम्न शर्मा सहित योगेंद्र रविदास, नागेंद्र गिरी, अभिनव उर्फ गौरव उर्फ बिट्टू और धनंजय पासवान को आरोपी बनाया गया था। इनमें से कुछ सशस्त्र कैडर और हथियार सप्लायर भी बताए गए हैं।
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने मिलकर मगध जोन में माओवादी संगठन को पुनर्जीवित करने की साजिश रची थी। इसके तहत हथियार और गोला-बारूद की खरीद, कैडरों को IED बनाने का प्रशिक्षण देने और संगठन के लिए फंड जुटाने की योजना बनाई गई थी। यह धन ठेकेदारों से लेवी वसूली और जबरन वसूली के माध्यम से इकट्ठा किया गया था, जिसे अलग-अलग तरीकों से खपाया गया।
एनआईए की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी जेलों में बंद नक्सलियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स से संपर्क कर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एजेंसी पहले ही इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
एनआईए ने बताया कि चंदन कुमार की गिरफ्तारी के साथ ही इस साजिश की एक अहम कड़ी टूट गई है। एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : शराब पीने के बाद झगड़े से परेशान बेटे और बेटी ने की थी पिता की ह’त्या, तीन गिरफ्तार


