Palamu : पंजाब के अफीम तस्करों से संबंध रखना पिपराटांड़ थाना प्रभारी राजवर्धन को भारी पड़ गया। जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रीष्मा रमेशन ने थाना प्रभारी की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए बीती रात उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
नया थाना प्रभारी नियुक्त
पिपराटांड़ थाना की जिम्मेदारी अब मेदिनीनगर शहर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को सौंपी गई है। साथ ही पूरे मामले की जांच लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
पलामू पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया था। इनमें चार तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं, जबकि चार पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के हैं। पकड़े गए लोगों में एक स्थानीय चौकीदार का बेटा भी शामिल है। पुलिस ने तस्करों के पास से 32 लाख 90 हजार 400 रुपये नकद, 3 क्विंटल 14 किलो अफीम डोडा और चार वाहन बरामद किए।
थाना से मिली थी मदद
एसपी के अनुसार, अफीम तस्करों को पिपराटांड़ थाना से मदद मिली थी और थाना प्रभारी की जानकारी में तस्करी हो रही थी। इसी आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है।
फोन कॉल से हुआ खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब पंजाब के तस्करों की डॉक्टर बहन ने पलामू एसपी को कॉल कर बताया कि उनके भाई का झारखंड में अपहरण हो गया है और फिरौती में अब तक 7.5 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। जांच में सामने आया कि चारों तस्कर झारखंड घूमने के बहाने तितलंगी गांव आए थे, लेकिन यहां उन्हें फिरौती के लिए बंधक बना लिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी थाना को भी थी और थाना प्रभारी की संदिग्ध भूमिका सामने आई।
जांच जारी
फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है और एसपी ने संकेत दिए हैं कि जांच पूरी होने के बाद और भी बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
Also Read : तेज प्रताप यादव इस सीट से लड़ेंगे निर्दलीय, बनाया ‘टीम तेज प्रताप यादव’ मंच